मल्लीताल क्षेत्र में युवक को बाइक से हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया।

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में युवक को बाइक से हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक सीज कर दी है।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम को मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक तेज साइलेंसर की आवाज के साथ बाइक दौड़ा रहा था। जिसके चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं युवक की बाइक की आवाज से परेशान एक महिला ने मामले की पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद एसआई दीपक कार्की व चीता कांस्टेबल वीरेंद्र गोले ने क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान एक युवक यूके 04 एच 9122 को लेकर फर्राटे भर बाइक दौड़ा रहा था। उन्होंने युवक को बाइक समेत पकड़ लिया। पूछताछ व जांच करने पर युवक के पास न तो बाइक के दस्तावेज मिले ना ही ड्राइविंग लाइसेंस मिला। वहीं साइलेंसर से भी भारी आवाज आती मिली। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करते हुए हुड़दंग मचाने वाले मल्लीताल निवासी अनुराग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूके 04 एच 9122 को सीज कर दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित तीसरे चरण का विकासखंड कनालीछीना के छात्र-छात्राओं का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement