संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के चुनाव मैं सर्वसम्मति से मंजुल सनवाल को अध्यक्ष व रमेश पंत को महासचिव बनाया गया, दिनेश गुरुरानी को निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के चुनाव पर्यटक आवास गृह सूखाताल नैनीताल में चुनाव अधिकारी हेमंत आर्य व भूवन पाटनी के देख रेख में संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति मंजुल सनवाल को अध्यक्ष , रमेश पंत को महासचिव बनाया गया ।पीतांबर दुमका को संगठन का कोषाध्यक्ष बनाया गया। चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीला साह, तारा दत्त भट्ट महिमन कफलिया संजय कुमार दीपक पांडे उपाध्यक्ष पद पर दीपक पंत कमला धनिक महेश कुमार गणेश चनियाल , गिरीश शर्मा सचिव पद पर अमर शाह रूपा रावत ,प्रीति गंगोला प्रकाश कबडवाल संगठन मंत्री पद पर मोहम्मद आसिफ कपिल पन्त प्रदीप भाकुनी राजेश तिवारी नरेश वारियाल को बनाया गया।
इधर विगत 30 वर्षों से अध्यक्ष पद पर काबिज दिनेश गुरुरानी को संयोजक का पद दिया । दिनेश गुरुरानी को निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।वहीं दिनेश गुरुरानी ने पौधारोपण अभियान के 469 वे दिन प्रबंध निदेशक को पौधा दिया। दिनेश गुरु रानी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई। पदाधिकारियो ने पौधारोपण अभियान के तहतपौधारोपण किया। दिनेश गुरु रानी ने निगम कर्मचारियों का उनके अध्यक्ष के कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
दिनेश गुरु रानी ने माटी की खबरें के संपादक दामोदर लोहनी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में संगठन को अपने अखबार में प्राथमिकता देने के लिए शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महासंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मंजुल सनवाल व महामंत्री रमेश पंत ने चुनाव संपन्न कराने परसभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन संतोष पंत ने किया।

Advertisement