डी एस बी परिसर में आज कुलपति प्रॉफ दिवान एस रावत ने गणित विभाग ,योग विभाग ,वर्कशॉप के कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को शीघ्र संपन्न करने के निर्देश दिए। प्रॉफ रावत ने इतिहास विभाग के हिमालयन म्यूज़ियम में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया ।

नैनीताल l डी एस बी परिसर में आज कुलपति प्रॉफ दिवान एस रावत ने गणित विभाग ,योग विभाग ,वर्कशॉप के कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को शीघ्र संपन्न करने के निर्देश दिए। प्रॉफ रावत ने इतिहास विभाग के हिमालयन म्यूज़ियम में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया ।साथ ही ए एन सिंह हॉल के ऊपर मीटिंग हॉल बनाने की संभावनाओं को भी देखा । कुलपति ने बॉटनी में क्लास रूम तथा फॉरेस्ट्री के कार्यों सहित एन सी सी के शूटिंग रेंज तथा पार्किंग हेतु भी निरीक्षण किया । इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल, सचिव विपिन चंद्रा ,आनंद रावत ,डॉ कुबेर गिनती ,डॉ पी एस अधिकारी, डॉ दीपक मेलकानी आदि शामिल रहे । डी एस बी परिसर में आज संस्कृत विभाग की डॉ नीता आर्य की माता जी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग की राधा बिष्ट की सास के निधन पर शोक सभा हुई तथा दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई एवं 2 मिनट का मौन रखा गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शासनादेशों के अनुपालन में 15 जुलाई 2025 तक सभी कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं पेशन पत्रों को एचआरएमएस पोर्टल पर डिजिटाईजेशन करना अनिवार्य है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement