टोल के विवाद में चली तलवारें, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल में देर शाम टोल शुल्क लेकर उपजे विवाद में पर्यटकों ने तलवारें निकाल दीं। टोलकर्मी व स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ी तो पर्यटकों ने बैरिकेट को तोड़ते हुए कार लेकर फरार हो गए। इस दौरान टोल चुंगी में काम करने वाला एक युवक चोटिल भी हो गया।

Advertisement

बता दें कि तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी में टोल शुल्क देने को लेकर आए दिन विवाद होता है। शनिवार देर रात भी एक कार को रोक जब टोल कर्मियों ने पर्यटकों से टोल शुल्क मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। जिसके चलते टोल कर्मियों व पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। टोल कर्मियों ने आरोप लगाया कि विवाद बढ़ने पर कार सवारों ने तलवारें निकाल ली। जिस पर मौके पर भीड़ जमा हो गई और बवाल हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ देख पर्यटकों ने कार से बैरीकेट तोड़ दिया और फरार हो गए। इस दौरान एक टोलकर्मी चोटिल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार का सीसा फोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने कार समेत दो पर्यटकों को मल्लीताल में गिरफ्तार कर लिया है। जहां मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए दोनों पर्यटकों को पुलिस कोतवाली ले आई। जिसके बाद युवकों को तल्लीताल पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बाजपुर निवासी विक्रम जीत, अमनदीप सिंह, हैप्पी व हल्द्वानी निवासी कैलास तिवारी के खिलाफ़ सम्बंधित धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement