आदि कैलाश मार्ग स्थित 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित निगम परिसर में आदि कैलाश यात्रा 10 वे दल के यात्रियों ने एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया।

Advertisement

पिथौरागढ़ l आदि कैलाश मार्ग स्थित 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित निगम परिसर में आदि कैलाश यात्रा 10 वे दल के यात्रियों ने एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया। इन्हें यह पौधे पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी द्वारा उपलब्ध कराए गए। यात्रियों ने कहा कि ओम पर्वत के दर्शन कर अभिभूत हैं वहीं पौधारोपण कराने से उन्हें बहुत बड़ा सौभाग्य मिला है ।उन्होंने कहा कि हर किसी को दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाई गई पर्यावरण संरक्षण के तहत मुहिम से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उच्च हिमालय क्षेत्र से कूड़े का निस्तारण भी किया जा रहा है। वही यात्रा का नवा दल चौकड़ी से भीमताल चला गया है।
इधर दिनेश गुरुरानी ने बताया कि माउंट कैलाश दर्शन के लिए जाने वाला इस वर्ष का अंतिम दल के यात्रियों के पिथौरागढ़ पहुंचने पर उनके नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया । एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम से जोड़कर शहीद स्थल में शहीदों को दीप जलाकर नमन किया। इस दल में दो यात्री शामिल है उत्तराखंड के रामकिशन व दिल्ली के सेन गुप्ता शामिल हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement