सिलिंडर गायब होने के मामले में हुआ बवाल पुलिस ने चार के खिलाफ की कार्रवाई
नैनीताल। मल्लीताल में देर रात घर से सिलिंडर चोरी होने की सूचना पर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच बवाल मच गया। पुलिस ने क्षेत्र में छानबीन की तो सिलिंडर क्षेत्र में ही मिले । दो पक्षों की ओर से हंगामे के बाद पुलिस ने मौके पर चार लोगों के चालान किए।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल बेकरी कंपाउंड क्षेत्र निवासी अमन के घर सिलिंडर चोरी होने की बात से सनसनी फैल गई। क्षेत्र में चोरी की बात सुन क्षेत्र में हंगामा हो गया। वहीं किराएदारों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पीड़ित कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने क्षेत्र में जाकर मामले की छानबीन व लोगों से पूछताछ की तो घर से गायब सिलिंडर भी मिल गए। लेकिन मौके पर दो पक्षों की आपसी बहस देर तक चलती रही। जिसके चलते मौके पर भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला शातं किया। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने पर क्षेत्र के चार लोगों आलोक, सुनील, अभय व कुंदन के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।