टांकी बैंड नैनीताल के आलमा हाउस क्षेत्र में प्रेरणा संघ सात नम्बर की सदस्यों द्वारा वन विभाग नैनीताल के सहयोग से एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नैनीताल l टांकी बैंड नैनीताल के आलमा हाउस क्षेत्र में प्रेरणा संघ सात नम्बर की सदस्यों द्वारा वन विभाग नैनीताल के सहयोग से एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया। विधायक सरिता आर्या ने एक पेड़ माँ के नाम से लगाया और संघ के सदस्यों की इस महत्वपूर्ण पहल के लिए सराहना की।
इस दौरान अध्यक्ष प्रीता पांडे, सचिव ममता जोशी, कोषाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, सभासद जीनू पांडे, हरीश राणा, सुमन तिवारी, सुमन रावत, कमला बिष्ट, कमला बुधलाकोटी, चित्रा पंत, जया बिष्ट, राधा गोसाई, आशा बिष्ट, चंपा पांडे, स्मिता तिवारी, गीता तिवारी, कौशल्या बिष्ट, गीता बुधलाकोटि, मंजू पांडे, हेमा जोशी, उमा, ख्याली दत्त तिवारी, सदानंद जोशी, जीवन चंद जोशी, जानकी मठपाल एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement