सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम विधायक ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

Advertisement

नैनीताल। सरस्वती शिशु मंदिर/नरेंद्र अजय साह जगाती का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या थीं। उन्होंने इस मौके पर स्कूल के 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। विधायक श्रीमति सरिता आर्या ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षकों द्वारा संस्कारवान शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जमकर प्रसंशा की। इससे पहले स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ वार्षिकोत्सव

आरंभ किया।उसके बाद बच्चों अंग्रेजी नाटक, कवाली, कुमाऊनी नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,अरविंद पडियार, भास्कर महतोलिया मोहित शाह,विमला अधिकारी,सपना बिष्ट,कुंदन नेगी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विष्वकेतु वैद्य व्यस्थापक कामेश्वर प्रसाद काला, अध्यक्ष अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल, प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं विद्यालय परिवार के समस्त उपस्थित रहे।
पुरुस्कार वितरण कमल जिला प्रचारक, श्री मनोहर जी संकुल प्रमुख, तेज सिंह उप महाधिवक्ता, हरक सिंह मेहरा, विजय पांडेय प्रधानाचार्य, आदि द्वारा भैया, बहनों को सम्मानित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement