पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में 19 सदस्यीय आदि कैलाश यात्रियों का जूस पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में 19 सदस्यीय आदि कैलाश यात्रियों का जूस पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए हिमालय शपथ दिलाई‌। व शपथ रजिस्टर भरवाया। यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में गंदगी न करने व वहां पड़े कूड़े को इकट्ठा कर वापस धारचूला लाकर उसका निस्तारण करने की भी शपथ दिलाई। यात्रियों को काला पानी नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे भी दिए गए।
इधर आदि कैलाश यात्रा द्वितीय दल के यात्रियों ने 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित निगम परिसर नाभीढांग पौधा रोपण किया। नाभीढांग कार्यक्रम में होशियार सिंह जमन सिंह कमल रावत सहित यात्री उपस्थित रहे। वहीं पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में हर सिंह शेर ु पदम सिंह सौरय खोलिया गोपाल बिष्ट महेश कुमार ,दीपक राजेंद्र रचना विजयपुर नरेंद्र थापा शाहिद निगम कर्मी उपस्थित है

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिले में तैनात सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुधवार 2 जुलाई 2025 को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (ईटीसी) बागजाला हल्द्वानी में पूर्वाहन 11:00 बजे से निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement