पंगोट क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने की छापेमारी, तीन लोग घरेलू कनेक्शन से व्यवसायिक कार्य करते पकड़े
नैनीताल। ऊर्जा निगम की ओर से पंगोट क्षेत्र में ओचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन घरेलू कनेक्शनों से लोग व्यवसायिक कार्य करते पकड़े गए। विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम ने पंगोट क्षेत्र में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण पेयजल योजनाओं में लगे चार ट्रांसफार्मरों की जांच की। इस दौरान तीन ने क्षेत्र के घरेलू कनेक्शनों की भी जांच की। एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि क्षेत्र में चार घरेलू कनेक्शनों की जांच की गई। जिनमें से तीन घरेलू कनेक्शनों का उपयोग व्यवसाय के लिए किया जा रहा था। बताया कि उपभोक्ताओं से व्यवसायिक शुल्क वसूला जाएगा।
Advertisement