बाबा का आशीर्वाद लेने कैंची मंदिर पहुंचे क्रिकेट सम्राट विराट व अभिनेत्री अनुष्का


नैनीताल l नैनीताल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बुधवार को कैंची धाम मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और बाबा नीम करोरी महाराज के आशीर्वाद लिया। विराट के घोड़ाखाल आने की खबर जैसे ही उनके प्रसंशकों को मिली तो मंदिर परिसर में भारी भीड़ पहुंच गई। प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो व ऑटो ग्राफ लेने के लिए कैंची मंदिर के बाहर डटे रहे। कैंची मंदिर में काफी भीड़ देख पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। प्रशंसक उनसे ऑटोग्राफ मांगने लगे l इससे पूर्व बुधवार को 3:00 उनका चॉपर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल परिसर में पहुंचा जहां से वह कड़ी सुरक्षा के बीच कैंची मंदिर पहुंचे जहां पर विराट और अनुष्का ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया l कुछ दिन पूर्व 20-20 विश्वकप खेला था। जिसमे विराट ने शानदार प्रदर्शन किया था। विश्वकप खेलने के बाद वापस देश पहुंचे और वहा से सीधे घोड़ाखाल पहुंच गए। विराट के प्रसंशानकों की भीड़ इस कदर जमा हो गई कि उनकी सुरक्षा में लगे कर्मियों को काबू करना मुश्किल हो गया। खबर है कि वह घोड़ाखाल से देहरादून जाएंगे।

Advertisement