नैनीताल में युवक ने किशोरी से की छेड़छाड़।
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में 33 वर्षीय युवक द्वारा 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
किशोरी के परिजनों की शिकायत के बाद युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को तल्लीताल निवासी जेल में तैनात एक सफाई कर्मी ने तल्लीताल थाने में शिकायत करते हुए कहा है कि हल्द्वानी निवासी एक युवक ने उसके घर में घूमकर उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ की। वहीं उसकी 20 वर्षीय बेटी से भी अभद्रता करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। जब उसने यह बात जेल कर्मियों को बताई तो पुलिस कर्मी उसे घर से बाहर निकालने आया। लेकिन आरोपी युवक ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गया। इस दौरान किसी तरह पुलिस व लोगों ने आरोपी युवक को बाहर निकाल दिया ।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि हल्द्वानी निवासी 33 वर्षीय नरेंद्र बिष्ट के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 323, 332, 334, 452, 504, 506 व 7/8 पॉक्सो के तहत मुकदमा कर लिया गया है। युवक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Advertisement








Advertisement