नैनीताल में युवक ने खुद को मारी गोली, हुई मौत।

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र गोपाला सदन में युवक द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है। कमरे से बाहर युवक की लाश मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के समीप पिस्टल पाई है। शव की कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को नैनीताल के मल्लीतात क्षेत्र गोपाला सदन में सुबह सवेरे युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या के मामले से शहर में सनसनी फैल गई है। विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर से शव मिला है। सूचना पर कोतवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सौरभ पांडे है जो राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में गोलीकांड की सूचना पर लोगों की भीड़ जुटी है।

Advertisement