नैनीताल में देर से हुए चांद के दीदार, सुहागिनों ने आधी रात तोड़ा व्रत
नैनीताल। करवा चौथ पर जिले के पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल में चांद के दीदार देर से हुए। इस दौरान पूजा अर्चना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने देर रात्रि तक इंतजार किया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने व्रत तोड़ा।
बता दें कि करवा चौथ के अवसर पर बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपवास रखा। इस दौरान दोपहर में करवा की पूजा तथा कथा वाचन के बाद महिलाओं की निगाहें चांद पर टिकी रही। लेकिन पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण देर रात तक चांद के दीदार नहीं हो सके। हालांकि शहर के विभिन्न स्थानों से महिलाओं ने हनुमानगढ़ क्षेत्र पहुंचकर चांद देखा। लेकिन बड़ी संख्या में महिलाएं घरों पर रहकर ही पूजा अर्चना की तैयारी में जुटी रही। रात्रि 11 बजे तक भी शहर भर में पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। इस दौरान महिलाओं ने चांद का दीदार कर पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। इसके बाद पानी पिलाकर व्रत तोड़ा गया।