नैनीताल में दिन दहाड़े सड़क में चलती महिला से लूट का प्रयास का
नैनीताल। नैनीताल की माल रोड में दिन दहाड़े स्कूटी सवार दो युवकों ने राह चलती महिला के साथ लूट का प्रयास किया। लूट के दौरान अनियंत्रित होकर दोनों युवक स्कूटी समेत सड़क में गिर गए। पुलिस ने युवकों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बतादें कि नैनीताल में दिनों दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं। नशेड़ी युवक आए दिन लूटमार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रही है। बीते दिनों ठंडी सड़क में दो युवकों द्वारा लूटमार का मामला सामने आया था। वहीं मंगलवार को शाम चार बजे के लगभग अपर मॉलरोड में शराब की दुकान के समीप एक स्थानीय महिला टहलते हुए तल्लीताल को आ रहे थे। तभी दो युवकों ने यूके 04 एई 3268 नम्बर की स्कूटी से महिला से लूट का प्रयास कर दिया। युवक स्कूटी लेकर फरार होते इससे पहले महिला ने अपने पर्स को खींच लिया। और युवक अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत सड़क में ही गिर गए। युवकों के गिरते ही राहगीरों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को तल्लीताल थाने ले आई।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला की तहरीर पर भवाली सेनेटोरियम निवासी 21 वर्षीय नितिन व 21 वर्षीय आयुष के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया है।







