नैनीताल में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग ने नैनी झील में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी

नैनीताल l संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग ने नैनी झील में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। बुजुर्ग नैनीताल के नारायण नगर के रहने वाले थे।
नैनीताल में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला ने बुजुर्ग का शव झील में देखा इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय युवक को दी जिसके बाद युवक ने घटना की जानकारी तल्लीताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को नैनी झील से बाहर निकला जिसकी पहचान नारायण नगर निवासी अनिल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे उत्तम ने शव की पहचान अपने पिता अनिल के रूप में की। घटना के बाद से मृतक के परिवार में अब कोहराम मचा हुआ है। तल्लीताल एसओ ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement