नैनीताल में 5 प्रतिष्ठित स्कूलों के पूर्व छात्रों ने आज एकजुट होकर एक दूसरे से मुलाकात की और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

नैनीताल l बोट हाउस क्लब में आज नैनीताल के बिड़ला विद्या मंदिर, सैंट मैरिज कॉन्वेंट ‘रैमनी’, ऑल सेंटस कॉन्वेंट, शेरवुड और सैंट जोसफ कॉलेज के पूर्व छात्र छात्रा पहुंचे। देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले इस ग्रुप के सदस्यों ने इसे ‘ब्रास'(BRASS)नाम दिया। इसमें, वर्ष 1965 से 2015 बैच तक के दर्जनों छात्र छात्राएं अपने पुराने और नए साथियों से मिलने पहुंचे। सभी पूर्व छात्र दोपहर 12 बजे बोट हाउस क्लब में एकत्रित हुए। आयोजकों ने सभी का स्वागत किया, इसके बाद इंट्रोडक्शन हुआ और अलग अलग वर्षों के छात्र छात्राएं एक दूसरे के साथ यादें साझा करते दिखे। सभी पूर्व छात्रों ने गर्व से राष्ट्र गान और फिर अपने अपने स्कूल का एंथम गया। इसके बाद तम्बोला का जेम खेला गया। डांस और कैट वॉक आयोजित हुआ जिसके विजेता सैम के पूर्व छात्र कर्नल मंनोज साह और रैमनी की छात्रा समाजसेवी गीता साह रही। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने के लिए बिड़ला विद्या मंदिर के पूर्व छात्र रुद्रपुर निवासी घनश्याम दास अग्रवाल को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि अक्टूबर माह में एक पिकनिक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजसेवा कर किशोरियों की पढ़ाई के लिए रुपया डोनेट किया जाएगा। कार्यक्रम में केक कटिंग के साथ स्नैक्स और लंच की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर 1965 बेच के बिड़ला छात्र इंदु पाण्डे, सौंन 1972 की लीना पाण्डे, सौंन 1967 की किरन मजेठीया,
1966 बैच रैमनी की चांद सहगल मल्होत्रा और लता साह, सैम 1967 के मुकुल जोशी, सौंन 1965 की मीरा जोशी, सौंन 1967 की कमला, सौंन 1967 सोनिया, बिड़ला 1972 के भगवान, सैम 1974 के.के.साह, बिड़ला 1984 के घनश्याम दास अग्रवाल, सैम 1979 बैच के मंनोज साह, 1975 बैच रैमनी की रेनुका साह, सैम 1981 बैच के संजय तिवारी, सौंन 1988 रचना बिष्ट, 1974 बैच सैम के आशुतोष साह, 1971 सौंन की गीता साह, शेरवुड 2009 की कीवा सिंह, सौंन 1976 सुमन सिंह, सैम 2014 के अक्षत साह, सौंन 1969 की रेनु जोशी, शेरवुड 1969 के दीपक खन्ना, सैम 1986 के सिद्धार्थ साह, सैम 2015 के अभिनव, सौंन 1987 की सीमा ठुलघरिया, 1969 सैम के आर.पी.सिंह ‘पोम्मी’ समेत कई पूर्व छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उद्यान विभाग के सहयोग से भीमताल के राकेश बने सफल उद्यमी, फूल व्यवसाय कर 20 लोगों को दिया रोजगार, प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी छोड़, किया फूल व पौध का व्यवसाय
Ad Ad Ad
Advertisement