जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विकासखंड सभागार में जन समस्याओं को सुना


नैनीताल l जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विकासखंड सभागार में जन समस्याओं को सुना प्रमुख ने विकास खण्ड के अंतर्गत जल निगम, जल संस्थान व पशुपालन विभाग द्वारा चल रहे कार्यों की समीक्षा की अनेकों ग्रामीणों ने पाइप लाइन पेयजल आपूर्ति, सहित अनेकों स्थानो पर फसलों को क्षति पहुंचाई हैजल जीवन मिशन में चल रहे कार्य में ग्रामीणों की समस्या ना आए इसका विषेश ध्यान रखे विभागीय अधिकारी प्रमुख ने ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा देने ग्रामीणों की समस्याओ को गंभीरता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। राशनकार्ड से सम्बन्धित ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराया ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। लंबित योजनाओ को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल आपूर्ति को तत्काल पुर्ण करने का निर्देश दिए। प्रधानमन्त्री आवासों को अतिसीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनसंवाद में जिला पंचायत अनिल चनौतिया, प्रधान लक्षमण गंगोला,कमल गोस्वामी, पंकज विष्ट,प्रेम मेहरा, मनोहर पलड़िया, नवीन पलड़िया, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेम कुल्याल,लक्ष्मी दत्त, ईश्वरी दत्त , महेश भंडारी,नवीन क्वीरा, राजेंद्र कोटलिया, दुर्गा दत्त पलड़िया ,बीडीओ के एन शर्मा, कैलाश गोस्वामी, जल निगम, जल संस्थान, पशुपालन , प्रशिक्षण ट्रेनर विभु कृष्णा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement