भीमताल ब्लॉक मुख्यालय में ब्लाक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने मुख्यालय में समस्याओं को लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुन मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।


भीमताल l ब्लॉक मुख्यालय में ब्लाक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने मुख्यालय में समस्याओं को लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुन मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। जनसंवाद दिवस में ग्रामीणों ने प्रधान मंत्री आवास, मोटर मार्ग, जल संस्थान, जल निगम, राशन कार्ड, सहित अन्य समस्याओं को रखा। महरागाव सातताल चोराहे पर खराब पड़े सोलर पंप को ठीक करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। भोरषा निवासी बद्रीदत्त अपने घर से रिश्तेदार के यहां जाते समय नदी में जाते समय बह जाने से मृत्यु हों गई जिनके परिवार के पालन पोषण की संकट आ गया हैधर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व ग्रामीणों ने प्रमुख को ज्ञापन सौंपा जिस संबंध में प्रमुख ने जिला अधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलवाने को पत्र लिखा है। साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो ग्राम पंचायत सवेदिकरण कार्यकम का आयोजन किया ग्राम प्रधानों ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयो को कृषि एव निर्धारित मानको का पालन करने से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार किए जा सकते है कृषक अपने उत्पादों मैं गुण वत्ता लाकर आमदनी बड़ा सकते है इस दौरान प्रधान हेमा देवी, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, अनिता प्रकाश,शेखर भट्ट,कमल गोस्वामी, मोहन बाबियाडी, धर्मेंद्र रावत,विनोद कुमार, इंदर मेहता,विपिन जंतवाल, नंदन सिंह,महेश भंडारी धर्मेंद्र शर्मा, हरीश पलडिया, नीरज रावत, लक्ष्मी दत्त, संजय कुमार, नवीन पलड़िया, देव राम, कृष्णा पलड़िया, नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त बीडीओ किशन राम एबीडी ओ महेश्वर अधिकारी ग्राम विकास उत्तम नाथ गोस्वामी, एल डी आर्य, मोहन राम, सरिता, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, राकेश प्रसाद,विवेक पाल, हरीश श्रीवास्तव सहित ग्राम जनप्रति निधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु मां लोहड़ी उत्सव 11 जनवरी को
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement