होटल में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर हुड़दंग पड़ा महंगा,

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में देर रात पर्यटकों को तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर हुड़दंग करना महंगा पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने पांच के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक मल्लीताल एक होटल में रुद्रपुर के पांच युवक ठहरे हुए थे ।सोमवार देर रात पर्यटकों ने अपने कमरे में तेज आवाज में संगीत बजाना शुरू कर दिया। जिस पर होटल कर्मियों ने उन्हें रात अधिक होने के कारण संगीत बंद करने का आग्रह किया। मगर नशे में धुत पर्यटकों ने होटल कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं पर्यटक होटल में हुड़दंग करने लगे। यह देख होटल में ठहरे अन्य पर्यटक भी एकत्रित हो गए। हंगामा बढ़ने के बाद होटल कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चारों पर्यटकों को कोतवाली ले आई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि रूद्रपुर निवासी मोहित छावड़ा, अमन कालरा, सत्यम अरोड़ा, उदित खंडूजा, हिमांशु अरोड़ा के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Advertisement