नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत मंगोली,ख़मारी, थापला,जलाल गांव, रौखड़,मोटरमार्ग का सुधार एवं क्षतिग्रस्त दीवारों एवं डामरीकरण का शिलान्यास पूर्व पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार एवं सांसद नैनीताल उद्यम सिंह नगर व श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल द्वारा शिलान्यास संयुक्त रूप से किया गया।

नैनीताल l नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत मंगोली,ख़मारी, थापला,जलाल गांव, रौखड़,मोटरमार्ग का सुधार एवं क्षतिग्रस्त दीवारों एवं डामरीकरण का शिलान्यास पूर्व पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार एवं सांसद नैनीताल उद्यम सिंह नगर व श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल द्वारा शिलान्यास संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्य जिसकी लागत से उपरोक्त रुपए 456.25 लाख है इससे क्षेत्र की जनता व किसानों को अपनी सब्जी आदि को ले जाने के लिए आवागमन सुगम होगा। माननीय सांसद अजय भट्ट जी ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें मिलकर राज्य के हर क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य के साथ ही युवाओं को भी गांव क्षेत्र में अपने रोजगारों को खोलने के लिए अनेकों सुविधा प्रदान कर रही है जिससे गांवों का पलायन रुके। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि कोई भी समस्या हो उसका केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से समाधान किया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या जी ने कहा इन रोडो के लिए क्षेत्र की जनता लगातार उनसे मांग कर रही थी जिसको उन्होंने मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक बड़ी राशि देकर क्षेत्र की समस्या का समाधान किया इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। माननीय सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत जो कि इस क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं उन्होंने भी सांसद और विधायक जी को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। आने वाले समय में और भी समस्याओं का समाधान किया जाएगा दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा जी ने भी मुख्यमंत्री के साथ ही सांसद और विधायक जी का इस कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुरेश उप्रेती पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेरा ग्राम प्रधान श्रीमती नीमा नेगी (थापला) श्रीमती मंजू बुढ़लाकोटी,केशव पंत, हेम बहुखंडी, दीपक कनवाल, हेमंत कनवाल,कुंदन आधिकारी, प्रताप मेहरा, विक्रम कनवाल, मुकेश मेहरा, पूरन अरोड़ा, कंचन पंत, चंदू सनवाल, हरीश भट्ट, पन सिंह खनी, हीरा सिंह नेगी, हिमांशु मेहरा, महेंद्र जीना, गिरीश जोशी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।