नैनीताल में तिरंगा यात्रा (शौर्य यात्रा) के आयोजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, 22 मई को पंत पार्क से निकलेगी गौरवशाली यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन की तैयारियाँ तेज़

नैनीताल l नैनीताल क्लब में तिरंगा यात्रा (शौर्य यात्रा) कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्री नितिन कार्की, मण्डल अध्यक्ष, नैनीताल द्वारा की गई। बैठक में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में सम्पन्न ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को जन-जन तक पहुँचाना और देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु तिरंगा यात्रा के आयोजन की रूपरेखा तय करना था। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की बदलती सोच, तेज़ निर्णय क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्पष्ट संदेश देने वाला कदम है — और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक, साहसी एवं दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि वास्तविकता में ज़मीन पर उतार कर दिखा दिया। आज़ादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इतना साहस दिखाया कि पाकिस्तान की सरज़मीं पर जाकर आतंकवाद के अड्डों को जड़ से उखाड़ दिया।
यह भारत की रक्षा नीति में एक युग परिवर्तन है — जहाँ अब प्रत्येक भारतीय नागरिक की सुरक्षा के लिए भारत न सिर्फ़ सीमाओं पर लड़ता है, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देता है। प्रधानमंत्री मोदी जी के मजबूत नेतृत्व, भारतीय सेना पर उनके अटूट विश्वास, और हमारे सैनिकों के अद्वितीय साहस एवं पराक्रम ने हर भारतीय महिला के सिंदूर की लाज रखी है। आज भारत वह राष्ट्र बन चुका है जो अन्याय सहन नहीं करता, बल्कि उसका मुँहतोड़ जवाब देता है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह गौरवशाली यात्रा 22 मई (गुरुवार) को प्रातः 11:00 बजे पंत पार्क से आरंभ होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सम्पन्न होगी। यात्रा का मार्ग इस प्रकार निर्धारित किया गया है कि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। भीड़ प्रबंधन और जनसहभागिता के संचालन हेतु सुनियोजित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। यह तिरंगा यात्रा केवल सैनिकों के शौर्य को नमन नहीं करेगी, बल्कि पूरे समाज में राष्ट्रभक्ति, आत्मबल और गर्व की भावना को जागृत करने का कार्य करेगी। नैनीताल की पावन भूमि इस विजयगाथा का साक्षी बनेगी और सम्पूर्ण भारत को एकता, दृढ़ता और अखंड राष्ट्रभाव का संदेश देगी। आयोजन की पूरी ज़िम्मेदारी निखिल बिष्ट को सौंपी गई है, जो संयोजक की भूमिका निभाएंगे। ज्योति डोडियाल एवं श्री मनोज कुमार सह-संयोजक के रूप में उनका सहयोग करेंगे। सभी सदस्यों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व देश के जिन-जिन नगरों में तिरंगा यात्रा निकाली गई, वहाँ आमजन का उत्साह, वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना का अनूठा संगम देखा गया। नैनीताल में भी इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक और इतिहास रचा जाएगा। यह तिरंगा यात्रा मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति, राजनीतिक इच्छाशक्ति और आतंकवाद के विरुद्ध हमारे अडिग संकल्प की गर्जना होगी।
नगरवासियों से अनुरोध है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे उत्साह के साथ भाग लें और राष्ट्र के इस स्वर्णिम अध्याय के साक्षी बनें। बैठक में मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की अध्यक्षता, संचालन मोहित लाल साह, मनोज जोशी, सभासद भगवत सिंह रावत,निखिल बिष्ट,आशीष बजाज, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कुमार पवार, खजान डंगवाल, शैलेन्द्र बर्गली, रितुल कुमार, राहुल नेगी, भारत सिंह मेहरा,अतुल पाल, संतोष कुमार, प्रेम सागर,संतोष साह,युवी करायत, जीवंती भट्ट,दीपिका बिनवाल,प्रेमा अधिकारी, मीरा बिष्ट, रमा भट्ट,देवेंद्र बगड़वाल आदि मौजूद थे l