एब्स्को की पुस्तकालय हेतु महत्पूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के मेजर राजेश अधिकारी केंद्रीय पुस्तकालय ,विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय ,आईयूएसी ,आईआईसी सेल ,एलुमनी सेल द्वारा एब्स्को की पुस्तकालय हेतु महत्पूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया । एब्सको डिस्कवरी सर्विसेज गूगल की तरह इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्स ,लाइब्रेरी कैटलॉग , डेटाबेस , ई जर्नल्स , ई बुक उपलब्ध कराती है। एब्सको में सास के निदेशक सत्यजीत बालियान ने कहा की एब्स्को एक केंद्रीय इंडेक्स है जिसमें 2 बिलियन टाइटल्स है जो शोध पत्र ,जर्नल ,वीडियो देते है ।यह शोध हेतु बेसिक प्वाइंट की जानकारी भी देते है । यह शोधार्थी को सिंगल सर्च बॉक्स में सारी सुविधा देते है । इससे रिपोर्ट्स ,बुक्स ,जर्नल्स , प्राप्त होते है। यह एक फिल्टर है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है । यह इनोवेटिव है यह हावर्ड,आईआईएमएस तथा हायर एजुकेशन में प्रयोग हो रहा है । एब्सको के आनंद जी नए भी विचार रखे । ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन nidesakbprof ललित तिवारी ने किया तथा धन्यवाद किया।प्रो युगल जोशी ने कई सवाल भी रखे। कार्यक्रम में 40 से ज्यादा लोग शामिल रहे ।प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर कृष्ण टम्टा , डॉक्टर आशीष कुमार , डॉक्टर बीएस कालाकोटी ,,डॉक्टर बिजेंद्र पोंडवाल,डॉक्टर संदीप मैंडोली ,,डॉक्टर गुंजन पाठक , दिशा ,गीतांजलि , वसुंधरा,अंशुल , डॉक्टर प्रभा,लता ,प्रांजलि , रिद्धि ,सिद्धि,अंचलेश आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement