अवैध शराब तस्कर थाना कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा जनपद नैनीताल में नशे की रोकथाम के दृष्टिगत लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम दौराने चैकिंग ग्राम बन्दरजूडा से कनकपुर रोड बैलपडाव क्षेत्र से सुरजीत सिंह S/O पाला सिंह निवासी अमीचन्द टाण्डा थाना बाजपुर उ0सि0न0 हाल पता उदयपुरी बैलपडाव थाना कालाढूंगी नैनीताल को 47 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 52/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
Advertisement



Advertisement