आईआईएम की टीम ने नैनीताल व कैंची में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया

नैनीताल। नैनीताल में बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था बनाने व तमाम दिक्कतों के समाधान के लिए आईजी कुमाऊं के निर्देशन पर (आईआईएम) भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर की टीम प्लान तैयार करेगी। टीम ने पुलिस के साथ नैनीताल, कैंची धाम समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने अपनी दिक्कतें टीम के सामने रखी। अब टीम की ओर से एक विस्त्रत रिपोर्ट तैयार कर आईजी को पेश की जाएगी। बता दें कि नैनीताल की बदहाल यातायात व्यवस्था को देख अब अधिकारी इसके समाधान पर जुट गए हैं। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बीते दिनों यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। लेकिन बीते वीकेंड में चारों ओर लंबे जाम को देख आईजी ने आईआईएम की टीम को नगर व आसपास के क्षेत्र की व्यवस्थाओं की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी दी है। सोमवार को आईआईएम की टीम ने पुलिस के साथ नैनीताल, भवाली, भीमताल व कैंची धाम की यातायात व्यवस्थाओं व पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने पुलिस के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी। पुलिस टीम ने वीकेंड में होने वाली दिक्कतें, सीमित पार्किंग व्यवस्था व डायवर्जन की जानकारी दी। साथ ही पुलिस ने मैप के माध्यम से भी टीम को पर्यटन स्थलों व मंदिरों की भी जानकारी दी। वीकेंड व सामान्य दिनों में आने वाले पर्यटकों की संख्या से भी अवगत कराया। निरीक्षण, स्थानीय लोगों से वार्ता और पुलिस से जानकारी लेेने के बाद टीम एक विस्त्रत रिपोर्ट तैयार करेगी। डीन एकेडमी, आईआईएम, काशीपुर प्रो.सोमनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि टीम की ओर से पुलिस के साथ कैंचीधाम और नैनीताल में पर्यटक वाहनों के दबाव व यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र की यातायात व्यवस्थाओं के लिए अल्पकालीक व दीर्घकालीक प्लान बनाए जा सकेंगे। इस दौरान टीम में प्रो. जगदीश साहु, प्रो. देवेंद्र पाठक, प्रो. मोहित व एसपी जगदीश चन्द्र, कोतवाल हेमचंद्र पंत, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट व एसओ रमेश बोरा मौजूद रहे।

Advertisement