इग्नू ने नर्सिंग सेवाओं में प्रबंधकीय दक्षताओं को मज़बूत करने के लिए नर्स प्रबंधकों के लिए प्रमाण-पत्र कार्यक्रम( IGNOU/QNM101 : नर्स मैनेजर) शुरू किया।

इग्नू ने नर्सिंग सेवाओं में प्रबंधकीय दक्षताओं को मज़बूत करने के लिए नर्स प्रबंधकों के लिए प्रमाण-पत्र कार्यक्रम( IGNOU/QNM101 : नर्स मैनेजर) शुरू किया।

2. नए प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण दोनों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक विस्तारित।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ) द्वारा दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा (OPEN AND DISTANCE LEARNING ) के तहत नर्स प्रबंधकों के लिए एक प्रमाण-पत्र कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। यह कार्यक्रम विशेष रूप के आज की गतिशील स्वास्थ्य सेवाओं के परिदृश्य में आवश्यक प्रबंधकीय दक्षताओं के साथ कार्यकरत नर्सिंग कर्मचारियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

“नर्स मैनेजर” की नौकरी की भूमिका को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रक्षिशण परिषद् (NCVET ) द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसे राष्ट्रीय योग्यता रजिस्टर (NQR ) कोड QG-5.5-HE-03258-2024-V1-IGNOU प्रदान किया गया है। योग्यता पैक का विवरण NQR पोर्टल पर उपलब्ध है।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि यह प्रमाण पत्र कार्यक्रम प्रतिभागियों को नर्सिंग सेवा प्रशासन में आधुनिक प्रबंधन सिद्धांतों को लागू करने , निर्बाध अस्पताल /नैदानिक संचालन के लिए सहायक विभागों के साथ सहयोग करने , कर्मचारियों की भर्ती , प्रशिक्षण और विकास की योजना बनाने एवं उनकी निगरानी करने , विभागों के भीतर संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने तथा मान्यता , गुणवत्ता आश्वाशन , रोगी सुरक्षा और नर्सिंग ऑडिट जैसे कार्यों में सहायता प्रदान कर सकता है। यह प्रमाणन सार्वजानिक और निजी स्वास्थ्य प्रणालियों में नर्स नेताओं के बीच क्षमता निर्माण करके इन उभरती जरूरतों को पूरा करता है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में इंडोर फायरिंग रेंज का लोकार्पण एनसीसी कैडेट्स को मिलेगा प्रशिक्षण में लाभ

पात्रता मानदंड :
1. 10 +2 के बाद 3 साल की जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) के साथ इन -सर्विस नर्स , 3 साल का अनुभव और वैध RNRM पंजीकरण , या
2. 4 साल की BSC नर्सिंग की डिग्री के साथ इन -सर्विस नर्स , 2 वर्ष का अनुभव तथा वैध RNRM पंजीकरण।

अवधि : 6 माह
शिक्षण का माध्यम : अंग्रेजी
कार्यक्रम शुल्क : रु 8000 एवं अतरिक्त पंजीकरण / विकास शुल्क , लागू होने पर
प्रति LSC सीट क्षमता : 50 (यदि आवेदन उपलब्ध सीटों से अधिक हैं तो मेरिट के माध्यम से प्रवेश )

शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट WWW.IGNOU.AC.IN पर जाकर स्टूडेंट सर्विसेज के एडमिशन सेक्शन के माध्यम से ऑनलाइन/ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए शिक्षार्थी इग्नू एडमिशन पोर्टल के प्रोग्राम इनफार्मेशन पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार चली आ रही मुहिम के दौरान आज राम मोंटसरी स्कूल के बालिकाओं और शिक्षकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम रखा गया

जो शिक्षार्थी जुलाई 2025 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण के पात्र हैं ऐसे छात्र निम्न लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2025 तक पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं
डॉ ललित तिवारी

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement