कैची धाम में आईजी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा निरीक्षण

नैनीताल। आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने सोमवार को कैची धाम का निरीक्षण कर पुलिस और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। आईजी अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी पर्यटन सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को मजबूत किया किया जाए। यातायात की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का उपयोग किया जाए। नियंत्रण कक्ष में एक मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाए, जिससे उच्चाधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था पर मिनट-टू-मिनट नजर रख सकें। पुलिस विभाग की ओर से यह तय किया जाए कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और कैची धाम आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो। यहां एसएसपी प्रलाद नारायण मीणा, एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह, वेद प्रकाश भट्ट, उमेश मलिक आदि रहे।

Advertisement