बिना आवासीय भवन वाले थाना चौकी प्रस्ताव बनाकर करें बजट की मांग: आईजी, आईजी ने जिले के कप्तानों के साथ की वर्चुअल बैठक

नैनीताल l कुमाऊ के थाने चौकियों में तैनात 30 प्रतिशत कर्मियों को अब कर्मचारी कल्याणकारी योजना के तहत सरकारी आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। आईजी कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल ने जिलों के कप्तानों के साथ विडियो कांफ्रेंस के जरिये गोष्ठी कर कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय भूमियों वाले थाने चौकियों में आवास निर्माण को लेकर प्रोजेक्ट बनाकर बजट की मांग करने के निर्देश दिए। सोमवार को आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये कुमाऊ के एसएसपी प एसपी के साथ गोष्ठी की। जिसमें सामने आया कि वर्तमान में पुलिस विभाग 20 से 21 प्रतिशत कर्मचारियों को ही आवास उपलब्ध करा पा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिलों में तैनात कर्मियों व कितने कर्मियों को सरकारी आवास उपलब्ध कराये गए है इसका आकड़ा रेंज कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। कर्मियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर बिना आवासों व खाली भूमि वाले थाने चौकियों से प्रस्ताव बनाकर बजट की मांग की जा सके।

Advertisement