पर्यटक के लाखों के गहने व नगदी चोरी करने वाला मुरादाबाद से गिरफ्तार

नैनीताल। नैनीताल घूमने पहुंचे यूपी की महिला पर्यटक के पर्स से लाखाें के गहने व नगदी चुराने वाले युवक को तल्लीताल पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बीते 17 दिसंबर को ठाकुरद्वारा यूपी निवासी मो. नासिर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह जू क्षेत्र में पत्नी के साथ फोटो शूट कर रहे थे। इस बीच पत्नी का पर्स गुम हो गया। तलाशने के दौरान समीप स्थित शौचालय में देखा तो पर्स मिल गया। लेकिन उसमें रखे छह सोने के कंगन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल समेत करीब 12 हजार की नगदी नहीं मिली। बताया कि मामले में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पर एक संदिग्ध की निशानदेही की गई। सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस टीम ने युवक को भोजपुर मुरादाबाद यूपी उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से चोरी का माल भी बरामद हो गया।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि आरोकी साने आलम के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर सोमवार को नैनीताल लाया गया। जिसको न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement