मनोरा गांव में गैस सिलिंडर में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक

नैनीताल l मनोरा गांव में गैस सिलिंडर में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक। दमकल की टीम में कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मनोरा गांव में बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गई। घटना तब हुई जब दूध उबालने के दौरान सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली। आग तेजी से भड़की और देखते ही देखते उसने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बेटी के भागीरथी देवी की पुत्री द्वारा हल्ला मचाने के बाद पड़ोस के सभी लोग उनके घर पहुँचे और गैस और घर की आग को बुझाने में जुट गये। वहीं दमकल विभाग भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची। दमकल की टीम को सिलिंडर और घर की आग बुझाने में कड़ी मस्कत करनी पड़ी। वहीं कमरे में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। दमकल विभाग आग से हुए नुकसान के आकलन में जुट गया है।
वहीं पीड़ित की पुत्री द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्हें काफी पुराना सिलिंडर दिया गया जिस कारण उनके वहां आग लगी और उन्हें नुकशान झेलना पड़ा। आग बुझाने वालों में फायर विभाग के भूपेंद्र नेगी, फायर कर्मी भूपेंद्र नेगी फायरमैन, विवेक सिंह थापा, किशोर कुमार, अर्जुन सिंह राणा, मोहन सिंह आदि शामिल थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपने लक्ष्य को संकीर्ण मत बनाइए, आत्मकेंद्रित मत बनाइए। समाज के लिए, मानवता के लिए, राष्ट्र के लिए लक्ष्य रखिए - उपराष्ट्रपति, मातृत्व-पितृत्व-पूरी मानवता के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी; बच्चों को अपनी राह स्वयं चुनने दीजिए- उपराष्ट्रपति, भारत के लिए पिछला दशक विकास और प्रगति का दशक रहा है; वैश्विक व्यवस्था में एक नई पहचान स्थापित करने का दशक - उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज की 156वीं स्थापना दिवस समारोह में संबोधन दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement