मनोरा गांव में गैस सिलिंडर में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक

नैनीताल l मनोरा गांव में गैस सिलिंडर में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक। दमकल की टीम में कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मनोरा गांव में बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गई। घटना तब हुई जब दूध उबालने के दौरान सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली। आग तेजी से भड़की और देखते ही देखते उसने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बेटी के भागीरथी देवी की पुत्री द्वारा हल्ला मचाने के बाद पड़ोस के सभी लोग उनके घर पहुँचे और गैस और घर की आग को बुझाने में जुट गये। वहीं दमकल विभाग भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची। दमकल की टीम को सिलिंडर और घर की आग बुझाने में कड़ी मस्कत करनी पड़ी। वहीं कमरे में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। दमकल विभाग आग से हुए नुकसान के आकलन में जुट गया है।
वहीं पीड़ित की पुत्री द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्हें काफी पुराना सिलिंडर दिया गया जिस कारण उनके वहां आग लगी और उन्हें नुकशान झेलना पड़ा। आग बुझाने वालों में फायर विभाग के भूपेंद्र नेगी, फायर कर्मी भूपेंद्र नेगी फायरमैन, विवेक सिंह थापा, किशोर कुमार, अर्जुन सिंह राणा, मोहन सिंह आदि शामिल थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को राजकीय इन्टर कालेज चॉफी नैनीताल में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित किया
Ad Ad Ad
Advertisement