फर्जी दस्तावेज बनाकर लीज में दिया होटल मुकदमा दर्ज।
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक होटल के फर्जी दस्तावेज बनाकर होटल लीज पर देने का मामला निकलकर आया है। लीज धारक की तहरीर पर होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार लीज धारक विवेक सक्सेना ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि तल्लीताल क्षेत्र में अनामिका होटल उन्होंने लीज पर लिया था। लेकिन होटल के स्वामी ने होटल के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनको होटल लीज में दिया था। उन्होंने होटल स्वामी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तल्लीताल निवासी सुदर्शन साह के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Advertisement