आपदा पीड़ितों को गर्म कंबलों का वितरण किया गया

देहरादून I इन्दिरा कालोनी में बिंदाल नदी के भयंकर उफान से इन्द्रा कॉलोनी, चुक्खुवाला, बिंदाल नदी किनारे कुछ आपदा पीड़ितों के आग्रह अनुसार पूर्व मेयर सुनील उनियाल (गामा) के द्वारा उपलब्ध कराए गर्म कंबलों का वितरण पूर्व पार्षद राजेश शंकर (बिट्टू), सामाजिक कार्यकर्ता एवं केशव नगर के सेवा प्रमुख डा. स्वामी एस. चंद्रा, निर्देश कुमार, अशोक कुमार, संजय सोनकर, दलीप साहनी, कु० नंदिनी, कु० मुस्कान द्वारा किया गया I

Advertisement