बाइक व स्कूटी की भिड़ंत महिला घायल 108 के माध्यम से लाया गया अस्पताल
नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक स्कूटी सवार महिला व बाइक सवार युवक की भिड़ंत हो गईं। हादसे में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।जानकारी के मुताबिक मल्लीताल स्थित बलरामपुर क्षेत्र में एक बाइक सवार व स्कूटी सवार महिला की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमेत ल्लीताल क्षेत्र निवासी भवानी बिष्ट स्कूटी सहित सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी, और गम्भीर रुप से घायल हो गई। राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को तत्काल 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंची जहा महिला को प्राथमिक उपचार देकर भर्ती करवा दिया गया है
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि अब तक घायल महिला की तरफ से कोई शिकायती पत्र प्राप्त नही हुआ हुआ। शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement