अस्पताल परिसर में ढाई घंटे खड़ी रही एंबुलेंस, पीएमएस के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने चालानी कार्रवाई की

Advertisement

नैनीताल। नगर के बीडी पांडे अस्पताल परिसर में एक बाहरी एंबुलेंस घंटो तक पार्क होने से प्रबंधन व मरीज परेशान हो गए। लगभग तीन घंटे बाद चालक अस्पताल पहुंच एंबुलेंस लेकर जाने लगा तो अस्पताल कर्मियों ने उसे को रोक लिया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से दंड के तौर पर एंबुलेंस का पांच सौ का चालान कर छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब दस बजे एक एंबुलेंस बीडी पांडे अस्पताल परिसर में पहुंची। अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने किसी मरीज को लाने की संभावना होने के चलते एंबुलेंस गेट से अस्पताल में जाने दी। लेकिन चालक एंबुलेंस पार्क कर अपने काम से अन्यत्र निकल गया। आपातकालीन कक्ष के बाहर वाहन पार्क होने से मरीजों को आवाजाही में परेशानी होने लगी। साथ ही मरीज लेकर आ रहे वाहनों को मोड़कर बाहर निकलने में समस्या हुई। घंटो अस्पताल कर्मी एंबुलेंस चालक को तलाशते रहे, लेकन उसका कुछ पता नहीं चला। लगभग दो बजे चालक ने अस्पताल पहुंचकर एंबुलेंस स्टार्ट की तो अस्पताल कर्मचारियों ने एंबुलेंस रोक ली। इस बीच पीएमएस डा. टीके टम्टा भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जब एंबुलेंस चालक से उसे अस्पताल परिसर में खड़ी करने का कारण जानना चाहा तो वह जाने की कोशिश करने लगा। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि दंड स्वरुप एंबुलेंस चालक की पांच सौ रुपये की पर्ची काटने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement