नगर के समीपवर्ती गांव आलूखेत के जंगलों में लगी भीषण आग
नैनीताल:::::: नगर के समीपवर्ती गांव आलूखेत के जंगलों में शनिवार को आग लग गई, देखते है देखते आग ने भयावह रूप ले लिया जिसके बाद आग रिसयशी बस्तियों के साथ ही नैनीताल से गेठिया जाने वाले मार्ग तक पहुँच गई, जिसके बाद आने -जाने वाले राहगीरों को कठनाई का सामना भी करना पड़ा । ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने संघर्ष कर आग को रोकने की जीतोड़ कोशिश की जिसके बाद मौके पर पहुँची अग्निशमन टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वही फायरकर्मी जवाहर सिंह ने बताया आशंका है कि अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई है जिसके बाद जंगलो में आग धधकी है।
Advertisement
Advertisement