मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
नैनीताल l विश्व हिंदू परिषद द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र_छात्रा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम मे उच्च स्थान प्राप्त करने अर्जून त्यागी ने 94,3% प्राप्त करे कुमारीं काविया ने 92,5% अंक प्राप्त किए इस अवसर पर उनको प्रतीक चिह देकर समानित किया l जिसमे उनकें अभिवाभक को एक एक शौल पहना कर उनका सामान किया गाया उज्वल भविष्व कि शुभकामनाये दी । जिसमे उपस्थित श्री विवेक वर्मा जी, जिला सहमंत्री, श राजीव शाह प्रखंड अध्यक्ष, प्रकाश नौटियाल प्रखंड मन्त्री मनोज कुमार (जय श्री राम सेवा दल अध्यक्ष) श्रीमती रश्मि संयोजिका मातृ शक्ति,दुर्गा वाहिनी संयोजिका वैशाली विद्यार्थी प्रमुख आदिया, बजरंग दल सह संयोजक गौरव हार्पर जीं,बजरंग दल सह संयोजक कुणाल वेदी जी, विद्यार्थी प्रमुख ऋतिक ,सत्संग प्रमुख मयंक, राहुल हरीश शर्मा एव अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।