तनीषा संगठन मंत्री एबीवीपी के देहरादून में संगठन मंत्री एबीवीपी बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया

नैनीताल l तनीषा संगठन मंत्री एबीवीपी के देहरादून में संगठन मंत्री एबीवीपी बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें नैनीताल में संगठन के लिए कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया गया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर तनिषा को शॉल उड़ाकर तथा नीम करौली महाराज चित्र ,पौधों के फ्लायर भेट किए गए । मोहित पंत ने सभी का स्वागत किया तथा प्रॉफ आर सी जोशी तथा प्रॉफ ललित तिवारी ने भी विचार रखे । कार्य क्रम में डॉ दीपिका पंत ,पंकज भट्ट ,तनिष्क मेहरा ,विशाल , आदि उपस्थित रहे । इधर वनस्पति विज्ञान विभाग में पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार प्रॉफ मंजुला राणा ,शोध निदेशक श्री देव सुमन विश्वविद्यालय डॉ परवेज़ ने वनस्पति विज्ञान विभाग का भ्रमण किया । प्रॉफ श्रीश मौर्य के विभागाध्यक्ष हिंदी कुमाऊं विश्वविद्यालय बनने पर उन्हें बधाई दी है।
Advertisement