श्री राम सेवक सभा द्वारा विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा रात्रि 1130 बजे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया । सभा भवन के प्रांगण में पूजन के पश्चात होलिका दहन कर ईश्वर से प्प्रार्थना की ।होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है जो बताते है कि सत्य, धर्म और भक्ति के मार्ग पर चलने वालों की विजय होती है और अधर्म अहंकार का नाश निश्चित है। होलिका दहन न सिर्फ धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका आध्यात्मिक महत्व भी है। उस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह ,उपाध्यक्ष अशोक साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी , रक्षित शाह , विमल चौधरी ,विमल सह , देवेंद्र लाल साह ,ललित साह ,राजेंद्र बिष्ट ,आनंद बिष्ट ,गोधन सिंह ,मोहित लाल साह , गिरीश भट्ट सहित सभा के अन्य लोग उपस्थित रहे l सभा परिवार ने फागोत्सव 2025 में सहयोग करने के लिए सभी का धन्यवाद किया है तथा होली एवं लोक पर्व फूल देई की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  29 में होली होली महोत्सव के तहत बाल होली गायन कार्यशाला जारी, नैनीताल में होली कार्यक्रम की धूम, 29 में होली महोत्सव में होल्यार विमला तिवारी, मोहिनी बिष्ट, अमर सिंह गैडा, निधि जोशी एवं हयात सिंह बिष्ट को सम्मानित किया जाएगा l
Ad Ad Ad
Advertisement