नैनी महिला एवम बाल विकास समिति सूखाताल में होली कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है
Advertisement
नैनीताल l नैनी महिला एवम बाल विकास समिति सूखाताल में होली कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, महिलाओं को होली के गीतो एवम नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,होली खेले पशुपति नाथ नगर नेपला में,,, मोहे मिल गया नंद का लाल रसिया होलिंन में,,,भगा रे भागा नदलालारे राधा ने पकड़ा रंग डाला,,, उड़ी गयो अबीर गुलाल आदि गीतो में नृत्य का अभ्यास किया जा रहा है, समिति की अध्यक्ष शैलजा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण 21 मार्च तक चलाया जाएगा, न तत्पचात संस्था में होलीउत्सव का आयोजन किया जायेगा, संस्था में अंजु बिष्ट,आनंदी बगड़वाल भावना आर्या,हंसा रावत,ललिता, मोहिनी बिष्ट,पार्वती उप्रेती,रेनू कोहली,सुनीता आर्या,सुमन महोड़ी, शांति रजवार,आदि महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है,
Advertisement
Advertisement