मंदिर प्रांगण में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

नैनीताल l नागरिक सुरक्षा संगठन दक्षिणी प्रभात प्रभाग देहरादून के तत्वाधान में पोस्ट 3 के तत्वावधान में लखीबाग स्थित लक्की स्थित मंदिर प्रांगण में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया l
स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया होली मिलन कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी फूलों की होली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सबके मन को भा गई, होली का त्यौहार नागरिक सुरक्षा संगठन आपसी भाई चारा को बढ़ाने एवं मेल जोल से एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाता है,
मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा संगठन उत्तराखण्ड के मुख्य वार्डन- डॉ. सतीश अग्रवाल ने सभी को होली की शुभ कामनाये देते हुये आपसी सम्बन्धों को मजबूत करने और जीवन में रंगों की तरह खुशियाँ लाने के बधाई दी,
इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक- राजेश सोनकर एवं सहायक उप नियंत्रक रमेश चन्द्र शर्मा, वरिष्ठ वार्डन सर्वश्री पंकज जैन, नितिन कुमार, पूर्व पोस्ट वार्डन- नरेंद्र लूथरा, पोस्ट वार्डन रामकुमार शर्मा, लक्खीबाग क्षेत्र के पार्षद आयुष गुप्ता, पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता, नौमी नाथ महाराज जी, अनिल गोयल, कमल अग्रवाल, गौरव जयस्वाल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थापक अध्यक्ष- शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति- स्वामी एस. चन्द्रा, रोशनी देवी, रविन्द्र यादव, आदित्य गर्ग, सचिन लूथरा, अखलाक अहमद, आकाश शर्मा, अशरफ आजमी, फरीदुल हक नस्तार सहित स्थानीय जनमानस एवं बच्चे उपस्थित थे.