जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा भवाली में आयोजित किया गया होली महोत्सव
भवाली l शनिवार को भवाली में जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया l जिसमें विभिन्न ग्राम सभा के कलाकारों द्वारा कुमाऊनी होली की प्रस्तुति दी गई l पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था l उन्होंने इस मौके पर शास्त्रीय होली से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए एक कुमाऊनी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति भी दी l इस मौके पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या सहित कई गणमान्य के अलावा आईटीबीपी के कई जवानों द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया l
Advertisement