सुंदरकांड के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

नैनीताल::::: शहर के मल्लीताल स्थित शिशु मंदिर निकट कमेटी लाइन शिवालय में 8 वें सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सोमवार के9 पुजारी भगवत जोशी व खनानन्द जोशी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की जिसमें यजमान नीरज जोशी पत्नी तनुजा जोशी रहें। वहीं सुंदरकांड का पाठ विनोद जोशी व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसके बाद मन्दिर में महिलाओ ने भजन कीर्तन किए, इसके उपरांत मन्दिर में ही सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। बता दें कि बीते दो वर्ष कोविड के चलते मन्दिर में सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन नही हो पाया था,जिसके बाद वर्तमान में हालात सुधरने के बाद इस बार सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर कड़ा प्रहार, नशे के सौदागर लगातार हो रहे गिरफ्तार, एसओजी व हल्द्वानी हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में आयें 02 नशे के तस्कर, 250 नशीले इन्जेक्शन बरामद

इस दौरान रुचिर साह, खीम सिंह बिष्ट, हीरा सिंह, राजेंद्र जोशी, प्रकाश जोशी, कमल जोशी, जगदीश साह, राजू भाई, मुकेश जोशी मंटू समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Advertisement