नैनीताल में सांप्रदायिक बवाल, कमिश्नरी पहुंच हिंदूवादी संगठनों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल l सांप्रदायिक बवाल के बाद बृहस्पतिवार को आक्रोशित जनता कमिश्नरी पहुंची। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। करीब 11 बजे मॉल रोड होते हुए आक्रोशित जनता कमिश्नरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मल्लीताल क्षेत्र में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। इधर घटना से नाराज स्थानीय लोगों और संगठनों ने देर रात तक कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ के साथ मस्जिद में पथराव किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। बृहस्पतिवार को मामले को लेकर जनता कमिश्नरी पहुंची है। जिसके बाद आक्रोशित जनता ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। साथ ही जल्द कार्यवाही की मांग की। ऐसी में आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में डॉक्टर्स को सम्मानित कर और मिठाइयां बांट कर धूम धाम से मनाया गया डॉक्टर्स डे
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement