उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा पहले दिन शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न

नैनीताल l उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा पहले दिन शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुयी। शुक्रवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षायें सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये। ए०डी० ने डी० ने बताया शुकवार को इन्टरमीडिएट में हिन्दी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुयी। इस दौरान उन्होंने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस केन्द्र में 176 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें से 02 बच्चें अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सी०आर०एस०टी० इन्टर कालेज स्थित परीक्षा केन्द्र में 93 बच्चों में से 05 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। जबकि मोहन लाल साह बालिका इन्टर कालेज स्थित परीक्षा केन्द्र में पंजीकृत 75 परीक्षार्थियों में से 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा है। उन्होंने कहा सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षायें शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुयी। अपर निदेशक ने बताया कुमायूँ मण्डल में 501 परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा सम्पादित हो रही हैं। उन्होंने कहा परीक्षा की सुचिता एवं व्यवस्था हेतु मण्डल, जनपद एवं खण्ड स्तर पर सचल दल की टीमें बनायी गयी है जो नियमित विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कन्टोल रूम को प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट देंगे। निरीक्षण टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, आनन्द सिंह बिष्ट, मनोज चन्द्र काण्डपाल, प्रेम काण्डपाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिला नैनीताल के सभी विभागों के लिए पोश अधिनियम के विषय पर डी एल एस ए द्वारा आयोजित विशेष कार्यशाला
Advertisement
Advertisement