उच्च न्यायालय की अधिवक्ता प्रीति गोस्वामी मलेशिया के लंगकावी में गुडविल गेम्स ओपन इंटर नेशनल फॉर द डिसएब्लड भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है

रानीखेत। उत्तराखंड की बेटी और रानीखेत के ग्राम पाखुड़ा की निवासी प्रीति गोस्वामी आगामी 3rd लंगकावी गुडविल गेम्स ओपन इंटरनेशनल फॉर द डिसएबल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता 13 से 20 सितंबर 2025 तक मलेशिया के लंगकावी में आयोजित होगी। भारत की 14 सदस्यीय पैरा लॉन बाउल्स टीम में शामिल प्रीति हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 1st पैरा लॉन बाउल्स नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं, जहाँ उन्होंने सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स श्रेणी में दो कांस्य पदक जीते। इसी उपलब्धि के आधार पर उन्हें लंगकावी में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस आयोजन की सफलता के लिए महासचिव श्री मोहम्मद रजा और सामान्य सचिव श्री फिरोज खान के प्रयासों को भी सराहा जा रहा है। प्रीति गोस्वामी का परिचय
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल जी.जी. गोस्वामी की पुत्री प्रीति वर्तमान में नैनीताल हाई कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। खेलों के क्षेत्र में वे बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वे पैरा तैराक हैं और खेल महाकुंभ एवं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने मोटरस्पोर्ट्स में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए चार राष्ट्रीय ट्रॉफियां अपने नाम की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सारथी विहार में संपन्न हुआ 7 दिवसीय फ्री हीलिंग कैम्प

पुरस्कार और सम्मान
अपनी उपलब्धियों के लिए प्रीति को कई सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रमुख हैं –

उत्तराखंड मुख्यमंत्री दक्ष दिव्यांग अवार्ड

तुली रौतेली पुरस्कार 2023

FICCI FLO अवार्ड (सामाजिक कार्यों के लिए)

यह भी पढ़ें 👉  जश्न ए ईद मिल्लडून नबी के मोके पर मुहर्रम कमेटी की जानिब से नैनीताल मे सरकार के 1500 साला के मुबारक पर रज़ा क्लब मल्लीताल मे महफिले शिमा की गई

प्रीति का वक्तव्य
इस अवसर पर प्रीति ने कहा –
“लंगकावी गुडविल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं अपने देश और राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने पैरा लॉन बाउल्स चैंपियनशिप के आयोजन के लिए श्री मोहम्मद रजा और श्री फिरोज खान के योगदान की भी सराहना की। गौरव का क्षण
प्रीति की इस उपलब्धि से उनके परिवार, ग्राम पाखुड़ा, रानीखेत तथा पूरे उत्तराखंड में हर्ष और गर्व की लहर है। खेल प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement