ये रहे विंटर लाइन फोटो कॉन्टेस्ट के विजेता

नैनीताल: नैनीताल विंटर कार्निवाल विंटर लाइन स्पॉट फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट शानदार रही। जिसमे पहला स्थान हिमांशु ओली , दूसरा स्थान मनोज कुमार व बबलु चंद्रा तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को विंटर कार्निवाल के मुख्य मंच में प्रसिद्ध छायाकार व पद्मश्री अनूप साह ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता हनुमानगढ़ी में आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न नगरों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शुभांग तिवारी तिवारी व शाश्वत पंत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक कल्याण सिंह सजवान, राजीव दुबे व जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी थे। इस मौके पर नैनीताल बैंक एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डायरेक्टर कुलदीप सिंह मौजूद थे। इधर कॉन्टेस्ट के विजेताओं को होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, बृजमोहन जोशी, राजीव काला, वेद साह व भुवन लाल साह ने बधाई दी है।








