हैलीपैड गौलापार व ट्रेंचिंग ग्राउंड का आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण; सुरक्षा, सफाई और पर्यावरणीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

हल्द्वानी l आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को गौलापार स्थित हैलीपैड एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान हैलीपैड संचालन से जुड़े लोगों ने बताया कि हैलीपैड के आसपास पक्षियों की आवाजाही अधिक है, जिससे उड़ान संचालन के दौरान सुरक्षा संबंधी जोखिम उत्पन्न हो सकता है। यह भी बताया गया कि आसपास की विद्युत लाइनों पर पेड़ों की शाखाएँ ढकी हुई हैं, जिससे तारों की विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइंग हैज़र्ड की स्थिति बन सकती है। आयुक्त ने इस पर अधीक्षण अभियंता, यूपीसीएल को निर्देश दिये कि 24 घंटे के भीतर विद्युत लाइनों के समीप पेड़ों की कटाई-छंटाई कर दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हैलीपैड परिसर में अग्निशमन विभाग के कार्मिकों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि हैलीपैड क्षेत्र के समीप पक्षियों की गतिविधि बढ़ने का एक प्रमुख कारण नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड तथा हल्द्वानी की ओर कुछ स्थानों पर खुले में फेंका जा रहा कूड़ा है। इसके पश्चात आयुक्त ने हल्द्वानी रेलवे लाइन और राजपुरा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में भी कुछ लोग गौलानदी में कचरा और अन्य अपशिष्ट पदार्थ डाल रहे हैं, जिससे पक्षियों का आवागमन बढ़ रहा है और हैलीपैड संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाए, सार्वजनिक घोषणा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए, और इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही, इन क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा नियमित सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। इसके बाद आयुक्त ने ट्रेंचिंग ग्राउंड गौलापार का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा यहाँ के लेगसी वेस्ट के निस्तारण हेतु लगभग 6 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, जिसकी अवधि 6 माह निर्धारित है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनुबंध के अनुसार दो मशीनें लगनी थीं, किंतु वर्तमान में केवल एक ही मशीन कार्यरत है। इस पर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर दूसरी मशीन तत्काल लगवाने और मशीन संचालन की सूचना देने के निर्देश दिये। आयुक्त ने यह भी कहा कि निर्धारित अवधि में लेगसी वेस्ट का पूर्ण निस्तारण किया जाए तथा जो ताजा अपशिष्ट आ रहा है, उसका भी नियमित सेग्रीगेशन और निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे हल्द्वानी शहर में लंबे समय से चली आ रही यह समस्या दूर हो सके। उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये, ताकि सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही आयुक्त ने यह भी कहा कि शहर में जिन जानवरों की मृत्यु हो जाती है, उन्हें खुले में फेंकने के बजाय निर्धारित खड्डों में दफनाया जाए। उन्होंने पक्षियों की आवाजाही समाप्त करने हेतु ट्रेंचिंग ग्राउंड में ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल साह, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, हैलीपैड संचालन टीम के रविन्द्र सिंह सहित नगर निगम, यूपीसीएल व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।















