भीमताल के नौकुचियाताल में हेलीपैड निर्माण कार्य पूर्ण हुआ

नैनीताल l भीमताल के नौकुचियाताल में हेलीपैड निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आज निरीक्षण किया गया। सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद हेलीकाप्टर सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे भीमताल को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।
जिला प्रशासन बे बताया कि नौकुचियाताल में क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत 85 लाख 55 हजार रुपये की लागत से 900 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में एक हेलीपैड बनाया गया। जिसमें एक हेलीकाप्टर उतारने की क्षमता है। डीजीसीए के अधिकारियों की तरफ से आज हेलीकाप्टर उताकर हेलीपैड का ट्रायल किया गया। इसके बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी इसका फायदा मिलेगा। क्योंकि, भीमताल में हेलीपैड के आभाव में वीआइपी, वीवीआइपी एवं अन्य प्रकार के पर्यटकों को परेशानी होती थी। भीमताल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीपैड योजना कारगर सिद्ध होगी। यहां हेलीपैड बनाए जाने से भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, कैंची धाम व घोड़ाखाल आदि क्षेत्रों को पर्यटन में बढ़ावा मिलेगा। यहां से प्रदेश के दूसरे जिले के पर्यटन स्थल को हेलीकाप्टर से यात्रा करना सुगम हो जाएगा। हेलीपैड के ट्रायल को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

Advertisement