रामनगर के बीएनके अस्पताल की ओटी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जड़ा ताला

नैनीताल। रामनगर पीरूमदारा स्थित बाबा नीम करौली मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में छापेमारी के दौरान भारी अनियमितताएं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ओटी में ताला जड़ दिया है। संचालक को एक दिवस में दस्तावेजों के साथ सीएमओ कार्यालय में तलब किया है। सीएमओ डॉ. हरीश पन्त के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्वेता भंडारी के नेतृत्व में पीरूमदारा के बीएनके हॉस्पिटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल में तमाम अनियमितताएं मिली। टीम को मौके पर हॉस्पिटल के संचालन सम्बन्धी प्रपत्रों में भी खामियाँ मिली। साथ ही अस्पताल में कोई भी पैरामेडिकल स्टाफ नही मिला। इस दौरान लेबर ओटी व माइनर ओटी का कार्य एक ही ओटी में किया जा रहा था। साथ ही ओटी टेबल पर फंगस लगे पाए गए। जबकि निरीक्षण के एक घण्टे पहले ही गर्भवती का प्रसव कराया गया था। साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी कोई सही व्यवस्था नहीं थी। भारी अनियमितता के चलते टीम ने मौके पर ही ओटी में ताला लगा दिया। एसीएमओ डॉ. स्वेता भंडारी ने बताया कि संचालक को एक दिवस में प्रपत्र लेकर मुख्यालय तलब किया गया है। इस दौरान टीम में एसीएमओ डॉ. कुमुद पंत, प्रधान सहायक मनोज बिष्ट, जिला क्वालिटी प्रबंधक दीपक कांडपाल, हितेश कुमार, अनुसेवक वीरेंद्र मेहरा, ललित मेहरा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement