बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश, देहरादून के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून, श्रीमती सीमा डुंगराकोटि द्वारा बुधवार को माह नवंबर के प्लान ऑफ एक्शन के तहत सम्प्रेषण गृह एवं नारी निकेतन, केदारपुरम, देहरादून में निवासरत संवासनियों, किशोरियों, बाल अपराधी आदि हेतु मेडिकल हेल्थ चेक अप कैंप (स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में ब्लड टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, बल्ड प्रेशर (बी०पी०) इत्यादि सामान्य शरीर की जांच फिजिशियन डॉ श्री विपुला बडोनी द्वारा की गई। आंखों की जांच डॉ श्री दिलशाद अंसारी द्वारा की गई, ई०एन०टी० के डॉक्टर श्री प्रवेंद्र सिंह द्वारा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ समीर अली और स्त्री रोग की जांच हेतु सुश्री चारूश्री शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई । उक्त मेडिकल चेक अप कैंप में दवाईयों का निशुल्क वितरण फार्मासिस्ट डॉ पूजा नेगी द्वारा किया गया। ई०सी०जी० मशीन से भी उक्त स्वास्थ्य शिविर में जांच की गई। उक्त स्वास्थ्य शिविर में श्रीमती मीना बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधीक्षिका, सोनल विष्ट, पूजा खत्री, मधु नवानी (अधीक्षिका) तथा बाल कल्याण समिति से श्रीमती प्रतिभा जोशी उपस्थित रहे। उक्त मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में फिजिशियन द्वारा 60 व्यक्तियों, आंखों के डॉक्टर द्वारा 41 व्यक्तियों, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 25 महिलाओं, ईoएनoटीo डॉक्टर द्वारा 17, बाल रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर द्वारा कुल 27 बालक/बालिकाओं की जांच की गई। उक्त कार्यक्रम में कुल लाभान्वितों की संख्या 170 रही। इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित ”बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों से बाल विवाह न करने तथा इसका अपने स्तर से विरोध करने की शपथ दिलाई गई। इस शपथ समारोह में श्रीमती मीना बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधीक्षिका, सोनल विष्ट, पूजा खत्री, अधीक्षिका, मधु नवानी तथा बाल कल्याण समिति की प्रतिभा जोशी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्राविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर सिंह रावत द्वारा किया गया। श्री सोमेश और श्री विशाल पाण्डे भी शामिल रहे।

   

Advertisement
Ad Ad
Advertisement